पुलिस ने दबोचा सट्टेबाज, टीवी-मोबाईल और सेटअप बाक्स बरामद
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। पुलिस ने नगर मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के सट्टे का भण्डाफोड़ किया है। कार्यवाही के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस को एक दुकान मे आईपीएल क्रिकेट पर दांव लगाने के कारोबार की भनक लगी थी, जिसके बाद टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दबिश देते हुए आरोपी विजय कुमार पटेल पिता दद्दू पटेल निवासी ग्राम रामपुर थाना पाली को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, एक नग एलजी टीवी, सेटअप बॉक्स, वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल आदि बरामद किया गया है। जब्तशुदा माल का बाजारू मूल्य लगभग 20 हजार रूपये बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट की धारा 4 का अपराध पंजीबद्ध किया है। इस कार्रवाई मे प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक दिलीप सिंह और आरक्षक शैलेंद्र दुबे की मुख्य भूमिका रही। सूत्रों के मुताबिक इन दिनो पाली शहर सहित पूरे क्षेत्र मे क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार बेधड़क संचालित किया जा रहा है। सट्टेबाजों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस की नाक के नीचे सिंधी कालोनी, एमपीईबी रोड सहित कई स्थानो पर यह गैरकानूनी धंधा चला रहे हैं। इन स्थानो पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही यह समझ से परे है।