दुकानो के बाहर रखी सामग्री से बाधित हो रहा आवागमन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर मे फु टपाथों और आम रास्तों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे वाहनों का निकलना मुश्किल होने के सांथ ही लोगों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत मुख्य बाजार मे है, जहां दुकानों के बाहर रखा सामान व खड़े किये जा रहे वाहनों से आवागमन बाधित हो रहा है। यही हाल प्रकाश चौराहे से बिरासनी मंदिर जाने वाले मार्ग का है, जहां बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण ने रास्ते को गली मे तब्दील कर दिया है। हालत यह है कि कभी-कभी रोड से बाइक तक का निकालना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने की मांग की है।