मंडी में आयोजित हुआ स्वच्छता शपथ कार्यक्रम
शहडोल । नगर पालिका शहडोल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए शहर में सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी के निर्देशन में 5 फरवरी को सब्जी मंडी के पास छोटे बड़े दुकानदारों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि जो व्यापारी एवं दुकानदार गंदगी सार्वजनिक स्थानों में डालेंगे तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों को समझाइश दी गई कि अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें। यह भी कहा गया कि दुकानों से निकलने वाले कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर ना फेंके कचरे को नगर पालिका की कचरे वाली गाड़ी में ही डालें। अभियान के अंतर्गत स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, रामनिवास बैगा, भूपेश कोहरे, कुंजी, श्रीनिवास पांडे सब्जी मंडी के व्यापारी एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements