दुकानदारों को दिखाना होगा वैक्सीनेशन का प्रमाण
आज से शुरू होंगी व्यापारिक गतिविधियां, कुछ और कारोबारों को मिली छूट
उमरिया। जिले मे करीब पौने दो मांह बाद आज से व्यापारिक गतिविधियां शुरू होंगी। कोरोना संक्रमण मे आई कमी के कारण जिला प्रशासन ने दुकाने खोलने की सर्शत अनुमति दी है। जिसमे विभिन्न कारोबारों के लिये अलग-अलग दिन और समय तय किया गया है। एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानो, होटल, रेस्टारेंट आदि खोलने, धार्मिक स्थानो, वैवाहिक आयोजनो पर भीड़ के अलावा सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों पर पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। इन सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि दुकानदारों को अब वैक्सीनेशन का सबूत दिखाना होगा। जिन कारोबारियों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, उन्हे दुकान खोलने की छूट नहीं होगी।
इसी मे जनता की सुरक्षा:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन की सारी कवायद का उद्देश्य जनता को सुरक्षित करना है। लोग कोविड गाईडलाईन का पालन करें। कोरोना जानलेवा और संक्रामक महामारी है, इससे बचाव के लिये मास्क, सोशल डिस्टेनिसंग और वैक्सीनेशन के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
इन व्यवसायों को भी छूट
इस बीच जिला प्रशासन ने अनलॉक मे कुछ और व्यवसायों को छूट दे दी है। इनमे बर्तन, सराफा, ग्लास, टेलरिंग, स्टूडियो, चश्मा, फर्नीचर, फोटोकॉपी, प्रिंटिंग प्रेस तथा सील वर्क व्यवसाय शामिल है। इसके अलावा मांस, अंडा, सब्जी, फल, किराना, आटा चक्की, कृषि बीज, मशीनरी, पशु आहार, पान दुकान, स्पोर्ट, जूता, कपड़ा, मनिहारी, आटोमोबाईल व सहायक गतिविधियां, हार्डवेयर, बिल्डिंग मेटेरियल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स तथा नाई दुकान भी खोली जा सकेंगी।
कैट ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार
जिले के प्रमुख व्यापारी संगठन कैट ने बर्तन, सराफा, ग्लास, टेलर, फोटो स्टूडियो, चश्मा, फर्नीचर, फोटोकॉपी, प्रिंटिंग प्रेस, सील वर्क व्यवसाय को अनलॉक मे छूट देने पर कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के प्रति आभार ज्ञापित किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी ने बताया कि कल जारी आदेश में कई व्यवसायों को दुकान खोलने की छूट नहीं मिली थी, जिसके बाद से ही कैट द्वारा इसे लेकर कलेक्टर महोदय से आग्रह किया जा रहा था। जिसे स्वीकार करने पर जिले के व्यापारियों मे हर्ष व्याप्त है।
इन्हे भी मिले अनुमति
कैट के जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने कलेक्टर से ज्वेलरी के दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है। उन्होने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते ये व्यापारी भारी परेशानी में हैं। साथ ही इससे वैवाहिक आयोजन में ज्वेलरी के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।