उमरिया। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात एक ज्वेलर्स की दुकान मे सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया गया। हलांकि दुकान मे कुछ मौजूद न होने के कारण उन्हे खाली हांथ ही लौटना पड़ा। बीते कुछ दिनो से शहर मे इस तरह की घटनाओं मे तेजी आई है। इससे पहले बदमाशों ने नगर के व्यवसायी लक्ष्मण खट्टर के प्रतिष्ठान मे घुस कर करीब एक लाख रुपये की नगदी पर हांथ साफ कर लिया था। पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।