उत्तराखंड में बांध टूटा, लक्सर कस्बे में बाढ़ का खतरा, शिमला में 6 अगस्त तक ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली।दिल्ली में मंगलवार को यमुना का जलस्तर और घट गया। दोपहर 3 बजे वाटर लेवल 205.46 मीटर रिकॉर्ड किया गया।उधर, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अभी वे रिलीफ कैंप में ही रहें क्योंकि यमुना के जलस्तर में लगातार बदलाव हो रहा है।मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 4-5 दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है।सोनाली नदी का बांध टूटने से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कस्बे में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।हिमाचल में बारिश से मची तबाही में अयोध्या से कुल्लू गए एक ही परिवार के 11 लोग लापता हैं।शिमला में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कालका-शिमला ट्रेन लाइन पर 6 अगस्त तक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।कांवड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन किए गए, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। शिवरात्रि के जलाभिषेक के बाद दिल्ली-मेरठ रोड और मेरठ एक्सप्रेस-वे को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया।सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर होते हुए गीता कॉलोनी अंडरपास से आईएसबीटी रिंग रोड कैरिजवे पर मध्यम, हल्के वाहन चलेंगे। मुकरबा से वजीराबाद आउटर रिंग रोड कैरिजवे को हल्के वाहन और बसों के लिए खोला गया है।