नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी में मौजूद झुग्गियों में देर रात आग लग गई। आग की जद में आने से ७ लोगों की मौत हो गई। झुग्गियों में आग लगने के कुछ देर बाद दमकल की १३ गाडि़या मौके पर पहुंचीं। दमकल को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया। बताया जता है कि आग की वारदात में तकरीबन ६० झुग्गियां जल गईं। सूत्रों के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट आग लगने का पता आधी रात के बाद लगा। इसके बाद इलाके में १३ फायर बिग्रेड की गाडि़यां भेजी गईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है। वह जल्द ही मौके पर पहुंच कर पीडि़तों से मुलाकात करेंगे। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया झोपडि़यों से ७ जले हुए शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आग ६० से अधिक झोपडि़यों में फैल गई थी, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के झुग्गी-झोपडी बस्ती में लगी भयानक आग पर दुख जाहिर करते हुए इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। देश की राजधानी दिल्ली में हुए इस अग्निकांड पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके मे लगी आग, 7 की मौत
Advertisements
Advertisements