दिल्ली अध्यादेश लोकसभा मे पास, AAP सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित
नई दिल्ली।संसद के मानसून सत्र का गुरुवार यानी 3 अगस्त को 11वां दिन था। लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास कर दिया गया। वहीं, स्पीकर ओम बिड़ला ने आप सांसद सुशील कुमार रिंकू को बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। रिंकू को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी लाए थे। रिंकू पर वेल में आकर कागज फाड़ने का आरोप था।लोकसभा में 2 बजे दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर चर्चा शुरू हुई। अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों को गठबंधन का नहीं, दिल्ली का सोचना चाहिए। एक बात तय है कि चाहे कितना भी अलायंस कर लें, सरकार तो नरेंद्र मोदी की ही आ रही है। शाह ने ये भी कहा कि मणिपुर पर जितनी चर्चा चाहें, कर लें, मैं जवाब दूंगा।गृह मंत्री के बोलने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शाह के मुंह से नेहरू की तारीफ अच्छी लगी। शाह ने कहा कि मैंने तारीफ नहीं की। आपको लगता है तो मान लीजिए।
सुबह सदन नहीं पहुंचे थे ओम बिड़ला
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गुरुवार सुबह सदन नहीं पहुंचे थे। बताया गया कि वे नाराज हैं। स्पीकर 2 अगस्त को भी सदन में नहीं आए थे। जैसे ही 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर के आसन पर उनकी जगह राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की अध्यक्षता की।कुछ समय बाद विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अग्रवाल से बिड़ला के बारे में बात की। कहा कि वे हमारे संरक्षक, हम उनके मुरीद हैं, हमारी अपील है कि वे वापस आ जाएं। इसके बाद दोपहर 2 बजे की कार्यवाही में ओम बिड़ला आसंदी पर बैठे।
राज्यसभा की कार्यवाही
रिसर्च पोलर वेसेल लाएंगे
अर्थ साइंस मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने कहा- भारत अगले पांच साल में अपना पोलर रिसर्च वेसेल (ध्रुवीय अनुसंधान पोत) तैयार कर लेगा, ताकि हम अंटार्कटिका में रिसर्च बेस बनाए रख सकें। 2014 में केंद्रीय कैबिनेट ने वेसेल खरीदने के लिए 1051 करोड़ की मंजूरी दी थी। इसके लिए टेंडर भी लाया गया था, लेकिन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया क्योंकि जो कंपनी शिप बना रही थी, उसने कुछ कंडीशंस लगाई थीं, जो टेंडर प्रक्रिया का हिस्सा नहीं थी।
मुझे गुस्सा नहीं आता, 45 साल की शादी हो गई
राज्यसभा में तीखी बहस के बीच हल्के पल भी देखने को मिले। सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने के लिए कहा। खड़गे ने कहा- मैं दो सेकंड के लिए बैठ गया। आप शायद गुस्से में थे। इस पर धनखड़ ने कहा- मैं 45 साल से शादीशुदा जीवन जी रहा हूं, मैं कभी गुस्सा नहीं करता। इस पर सभी सदस्य हंस दिए।
सांसदों ने की सभापति से मुलाकात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, एनके प्रेमचंद्रन, बसपा के रितेश पांडे, भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल, टीएमसी सांसद सौगत राय, एनसीपी सांसद फारूक अब्दुल्ला और डीएमके सांसद कनिमोझी ने लोकसभा सभापति ओम बिड़ला से मुलाकात की। सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अपील की।बिड़ला हंगामे की वजह से पिछले दो दिन से सदन में नहीं आ रहे थे। आज भी लोकसभा में कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई। लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा होनी है। डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी पेश होना है।
राज्यसभा स्पीकर धनखड़ बोले- मैं PM का नहीं, संविधान का बचाव करने बैठा हूं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ से पूछा कि वे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर PM का बचाव क्यों कर रहे हैं। इसके जवाब में धनखड़ ने कहा, ‘मुझे PM का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मैं यहां किसी व्यक्ति का बचाव करने नहीं बैठा हूं। मैं यहां संविधान और आपके अधिकारों का बचाव करने बैठा हूं। आपकी तरफ से ऐसी बात सराहनीय नहीं है।राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सांसदों को 1 बजे मणिपुर पर चर्चा करने करने के लिए अपने केबिन में बुलाया। बुधवार को विपक्ष ने इस मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।
Like this:
Like Loading...
Related
Advertisements
Advertisements