दायित्वों के निर्वहन से भयमुक्त होगा समाज
महिला पुलिस ने छात्र-छात्राओं को दिया उत्पीडऩ से बचाव का मंत्र
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) श्रीमती भारती जाट के मार्गदर्शन मे महिला पुलिस द्वारा विगत दिवस नगर के शासकीय नवीन महाविद्यालय नौरोजाबाद व शासकीय महाविद्यालय पाली मे अध्ययनरत छात्राओं, महिलाओं एवं बच्चों को उत्पीडऩ तथा तथा बचाव हेतु जागरूक किया गया। व्याख्यान के दौरान महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी ने बालक एवं बालिकाओं को किसी व्यक्ति के द्वारा स्पर्श करने के दौरान गुड टच व बैड टच मे अंतर को विस्तार से समझाया। श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस महिला सुरक्षा व सम्मान के प्रति समाज मे जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने युवा छात्र-छात्राओं से कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए उन्हे स्वयं आगे आना पड़ेगा। साथ ही हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन भी करना होगा तभी एक स्वस्थ और अपराध मुक्त समाज निर्मित हो सकेगा। इस अवसर पर पाली महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा अग्रवाल, नौरोजाबाद के प्राचार्य राजकुमार सिंह सोठिया, डॉ. गंगाधर ढोके, नारायण प्रताप सिंह, शिक्षक डॉ. कविता श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. कुसुम वास्केल, शुहबीना बेगम, डॉ. अंजली कनौजिया, रमाकांत चौधरी, अजय कुमार जायसवाल, डॉ. मंसूर अली, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. अनुपमा द्विवेदी, डॉ. मनीष अग्रवाल, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह, नगर सुरक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी, पारस सिंह, जयप्रकाश साहू सहित नौरोजाबाद व पाली महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।