दस दिन पुराने विधायक पर सज़ा सीएम का ताज

दस दिन पुराने विधायक पर सज़ा सीएम का ताज

राजस्थान की कमान भजनलाल के हांथ, वसुंधरा राजे के प्रस्ताव पर लगी विधायक दल की मुहर

बांधवभूमि न्यूज
देश
जयपुर। पीएम मोदी और शाह की जोड़ी ने फिर चौंकाने वाला फैसला लेकर राजस्थान में पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बना दिया है। भाजपा की ओर से विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का एलान किया गया है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ ङ्क्षसह व पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी मे यह घोषणा की गई। गौरतलब है कि श्री शर्मा राज्य की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गये हैं। यूं कहें कि बीते 3 दिसंबर को, अर्थात 10 दिन पहले ही वे एमएलए निर्वाचित हुए थे। भजनलाल पार्टी के महामंत्री भी हैं। उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंघिया ने किया, जिस पर विधायक दल ने मुहर लगा दी। विधायक दल की मीङ्क्षटग से पहले नेता पर्यवेक्षकों से मिले थे। राजस्थान के नए सीएम शर्मा मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। भाजपा ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर से चुनाव लड़ाया था। पार्टी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल को उम्मीदवार बनाया था। भजनलाल ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48, 081 वोटों से हराया था। भजनलाल शर्मा के पास 1.40 करोड़ की संपत्ति और देनदारी 35 लाख रूपये है। विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्यौरे से संबंधित हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के नए सीएम शर्मा की नेटवर्थ में 115000 रूपये नगद है। जबकि बैंक खातों में करीब 11 लाख रूपये जमा है।

राजस्थान ने भी चौंकाया 
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान  मुख्यमंत्री के चुनाव ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल इन तीनों ही राज्यों में पार्टी ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है और उन लोगों को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया जिनका मीडिया या किसी अन्य प्लेटफार्म में कोई नाम ही नहीं था7 दरअसल तीनों राज्यों में अप्रत्याशित जीत के बाद भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि बतौर मुख्यमंत्री किसे चुना जाए। ऐसे में राजस्थान का सीएम बनने की दोड़ में जिन लोगों के नाम चले उनमें प्रमुखत: वसुंधरा राजे थीं, जिनकी दौड़ जयपुर से दिल्ली लगातार रही और चूंकि वो पहले भी राजस्थान की कमान संभाल चुकीं थीं इसलिए उनका नाम आसानी से सभी की जुबान पर था। इनके अलावा राजस्थान में यूपी के योगी बनने की दौड़ में अपने आपको सबसे आगे दिखलाने की कोशिश कर रहे बाबा बालकनाथ का नाम प्रमुखता से चला था। इसके अलावा गजेंद्र शेखावत, सीपी जोशी, दीया कुमारी और राजवर्धन राठौड़ जैसे अनेक नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नजर आए थे। इन सब को पीछे छोड़ते हुए नया नाम आया भजनलाल शर्मा का, जिन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया और अब वो राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

दो उपमुख्मंत्री बनाने का निर्णय
मुख्यमंत्री पद के अलावा राजस्थान मे दो उप मुख्यमंंत्री भी बनाये जायेंगे। इनके नाम भी घोषित कर दिये गये हैं। पार्टी ने दीयाकुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के लिये अजमेर उत्तर से विधायक चुने गये वासुदेव देवनानी का नाम तय किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *