बस की ठोकर लगने से हुआ हादसा
शहडोल/सोनू खान। शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बाइक सवार को बस की ठोकर लगने से बाईक की पैट्रोल टैंक में आग लगने से बाईक समेत युवक जिंदा जल गया। बस की ठोकर लगने से युवक को संभालने का मौका ही नही मिल पाया कि जिससे वह खुद को बाईक में लगी आग की चपेट में आने से बचा सके। यह पूरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे रीवा शहडोल 75 मी के पास की है । जयसिंहनगर से खन्नौधि होते हुए शहडोल की ओर आ रहा जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के काकरदेही निवासी धर्मेंद्र बढई आज सुबह जैसे ही स्टेट हाइवे रीवा शहडोल मार्ग स्थित 74 मील के समीप आज सुबह लगभग 7 बजे पहुचा, तभी तेज रफ्तार आ रही दादू राम एन्ड संस कंपनी की बस ने ठोकर मारी। जिससे धर्मेंद्र की बाईक सड़क पर आ गिरी और कुछ दूर तक घिसिटती रही। जिससे बाईक के पैट्रोल टैंक में आग लगा गई, आग इतनी भयावह थी कि बाईक सवार धर्मेंद्र बाईक में लगी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची गोहपारू पुलिस। पुलिस ने बताया कि बस चालक घटना के बाद बस को लेकर मौके से फरार हो गया अज्ञात बस चालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Advertisements
Advertisements