दबंगों ने धनवार मे शासकीय भूमि पर किया कब्जा

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनवार के बाशिंदों ने प्रशासन से शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। इस संबंध मे तहसीलदार को सौंपे गये ज्ञापन मे ग्रामीणो ने बताया है कि गांव की सैकड़ों एकड़ शासकीय भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिससे लोगों का निस्तार प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि अक्रिमणकारियों द्वारा भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई-बुवाई भी कर ली गई है। इस अतिक्रमण के कारण गांव के मवेशी भूखे मर रहे हैं। यदि तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। इस अवसर पर राधिका प्रसाद तिवारी, दिनेश कुमार, विजय सिंह, बिहारी सिंह, मुकुट धारी, दशरथ रजक, जगनू, कैलाश, चूड़ामणि, राजकुमार सिंह, रोहित सिंह, अर्जुन सिंह, रामशरण आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *