थाना नौरोजाबाद मे शांति समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
नौरोजाबाद
शारदेय नवरात्र एवं दशहरा पर्व सद्भावनापूर्ण तथा व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने गत दिवस थाना परिसर नौरोजाबाद मे टीआई श्रीमती अरुणा द्विवेदी एवं तहसीलदार अभय शर्मा की विशेष उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे बताया गया कि विजयादशमी पर मातेश्वरी की प्रतिमाओं का एकत्रीकरण राम लीला मैदान मे दोपहर 3 बजे तक होगा। जिसके उपरांत यहीं से चल समारोह रवाना किया जायेगा। नवरात्र तथा दशहरे पर आवागमन, शांति तथा कानून व्यवस्था, चल समारोह, प्रतिमाओं के विसर्जन, शहर मे साफ -सफाई और प्रकाश आदि के इंतजामो के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी एवं तहसीलदार ने समस्त दुर्गा तथा विजयादशमी पर्व आयोजन समितियों से चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, तहसीलदार अभय शर्मा, थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी, समितियों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।