त्यौहारी सीजन मे ट्रेनो की निरस्तगी से बढ़ा टेंशन

त्यौहारी सीजन मे ट्रेनो की निरस्तगी से बढ़ा टेंशन

इंटरलॉकिंग के कारण हफ्ता भर बंद रहेगी नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाडिंयां

बांधवभूमि, उमरिया
संभागीय मुख्यालय शहडोल के समीप बंधवाबारा मे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट से निकलने वाली कई ट्रेने आगामी 1 से 8 सितंबर तक प्रभावित रहेंगी। इनमे इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर, भोपाल-बिलासपुर जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण गाडिय़ां शामिल हैं। हलांकि इस बार भी कार्य से सिर्फ यात्री ट्रेने ही बाधित होंगी, जबकि गुड्स अनवरत चलती रहेंगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटरलॉकिंग तथा अन्य कारणो से इस मार्ग की कुछ ट्रेनो को रद्द करने तथा अन्य को डायवर्ट करके चलाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 30 अगस्त को रक्षाबंधन तथा 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जायेगा। इन दोनो पर्व पर बड़ी संख्या मे लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने आते हैं। ऐसे समय मे ट्रेनो को रद्द करने से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ेगा।

नहीं चलेंगी ये ट्रेने
रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 से  7 सितंबर तक इंदौर-बिलासपुर, रीवा-बिलासपुर, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस तथा कटनी-चिरिमिरी ट्रेने रद्द रहेंगी। 2 से 8 सितंबर तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल, चिरिमिरी-रीवा, शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर तथा चंदिया रोड-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 2 से 9 सितंबर तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस,इसी तरह 2 सितंबर को शालीमार-भुज बिलासपुर, 5 सितंबर को भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस, 31 अगस्त एवं 7 सितम्बर को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 3 एवं 10 सितंबर को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 2 सितंबर को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 3 सितंबर को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 6 सितंबर को दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, 7 सितंबर को ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 6 सितंबर को सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 7 सितंबर को जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इनका मार्ग बदला
इसी 1 से 7 सितंबर तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी, जबलपुर, नैनपुर होकर चलेगी। 2 से  8 सितंबर तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर, जबलपुर, कटनी होकर संचालित होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *