तेल टैंकर में धमाका, 99 की मौत

सिएरा लिओन में बड़ा हादसा, रिस रहा तेल भरने उमड़े लोग
फ्रीटाउन।  अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्री टाउन में एक तेल टैंकर में हुए भीषण धमाके में 99 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा के घायल होने की खबरें हैं। केंद्रीय राज्य मुर्दाघर के प्रबंधक ने कहा कि विस्फोट के बाद उसे 99 शव मिले हैं। राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने पीड़ितों को तुरंत मदद की अपील की है। टैंकर से ईंधन देर शाम तक लीक होता रहा है। देश के उपस्वास्थ्य मंत्री अमारा जंबाई ने सिर्फ इतना बताया है कि राजधानी के अस्पतालों और क्लीनिकों में 100 से ज्यादा लोग इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। सिएरा लियोन की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (एनडीएमए) के संचार निदेशक मोहम्मद लमराने बाह ने कहा, धमाके में कई लोग घायल हैं जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। अत: मृतक संख्या बढ़ सकती है। शनिवार दोपहर तक घटना स्थल पर बचाव कार्य खत्म हो गया था और हादसे के कारणों की जांच शुरू की जा रही है।राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख ब्यूरेह सेसे ने ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो के दृश्य में कहा कि हमें कई जली हुई लाशें मिली हैं। यह एक भयानक दुर्घटना है। हादसे के बाद आसपास की दुकानों और घरों में भी आग लग गई है। राष्ट्रपति ने कहा है कि पीड़ितों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।

एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी
फ्री टाउन की मेयर यवोन अकी-सॉयर ने हादसे को लेकर फेसबुक पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वेलिंगटन के बाई ब्यूरेह रोड पर विस्फोट के बारे में सुनकर दुखी हूं। पता चला है कि ईंधन लेकर जा रहे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे यह जानलेवा धमाका हुआ। धमाके की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वे काफी भयावह हैं और परेशान करने वाली हैं।स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जुलियस माडा बायो ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *