तेंदुए ने जमाया पड़वार गांव मे डेरा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे ग्राम पड़वार मे इन दिनो एक तेंदुआ का आतंक बना हुआ है। बताया गया है कि इस तेंदुए ने गांव मे ही अपना ठिकाना बना लिया है। जिसने गत दिवस स्थानीय किसान नाथू काछी के घर मे बंधी 3 वर्ष की बछिया को अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों के मुताबिक यह हिसंक जानवर अभी भी पड़वार की हालफल नदी और बगीचे के आसपास झाडिय़ों मे छिपा हुआ है। वन अमला उसे जंगल मे खदेडऩे का प्रयास कर रहा है।