तुर्की और सीरिया मे आए भूंकप पर भावुक हुए पीएम मोदी

भुज मे आए भूंकप को किया याद

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तुर्कि और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करते समय पीएम मोदी काफी भावुक हुए और गुजरात के भुज में 2001 में आए शक्तिशाली भूकंप को याद किया, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थीं। बजट सत्र की कार्यवाही से पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने भुज में आए विनाशकारी भूकंप को याद कर उस समय चलाए गए राहत व बचाव कार्यों में उत्पन्न चुनौतियों पर प्रकाश डाला। बता दें कि भुज में जब शक्तिशाली भूकंप आया था, तब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। पीएम मोदी ने कहा, मैं अच्छी तरह समझ सकता हूं कि इस वक्त तुर्किये के साथ क्या स्थिति उत्पन्न हो रही होगी। बता दें कि वर्ष 2001 में भुज में आए विनाशकारी भूकंप से 20,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थीं। इस तबाही में डेढ़ लाख से अधिक लोग घायल हुए थे। भूकंप ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया था। बता दें कि तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के शक्तिशाली झटकों के बाद भारत ने एनडीआरएफ की टीम तुर्कि भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि तुर्कि में खोज और बचाव के प्रयासों में सहायता के लिए आपदा राहत सामग्री और बचाव दल को लेकर भारतीय वायुसेना का पहला विमान मंगलवार को भूकंप प्रभावित देश पहुंचा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *