उमरिया। मध्य प्रदेश शासन और खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, बच्चे उपस्थित रहे। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर संपूर्ण जिले मे 08 प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किए गए जिसमें हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट एवं वॉलीबॉल के प्रतिभागियों ने भाग लेकर समर कैंप को सफल बनाया। इस अवसर पर वालीबॉल खेल संघ के सचिव संतोष सिंह, थाना प्रभारी सुनेंद्र सिंग, शेख सलीम, सुदर्शन तिवारी, मुकेश झारिया, संजय नामदेव, निपेन्द्र सिंग, भागवत सिंह, रेशमा शर्मा, कृष्ण कुमार झारिया, संजय लोधी, हिमांशु यादव एवं श्याम शर्मा उपस्थित रहे।
तीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
Advertisements
Advertisements