तीन बेटियों के सांथ ट्रेन के आगे कूदी मां, चारों की मौत
दौसा मे हुई घटना, 2 बेटियों ने हाथ छुड़ाकर खुद को बचाया
दौसा। मंडावर में पटरियों के पास पड़े शव। बच्चियों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। राजस्थान में दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में सोमवार सुबह एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। वह अपनी ५ बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी, लेकिन ऐन मौके पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचा ली। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला का नाम विनीता है। उसकी उम्र ३४ साल है। वह बावड़ीखेड़ा की रहने वाली है। उसका पति खेमराज मीणा मंडावर इलाके में ही रेलवे गेटमैन है। बताया जा रहा है कि विनीता अपनी बेटियों कोमल (१०), अमनी (८), पायल (२), परी और कोयल के साथ पटरी पर जान देने पहुंची थी। आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही ट्रेन के सामने वह छलांग लगाती उससे पहले ही परी और कोयल ने मां से हाथ छुड़ा लिया। इसमें विनीता, कोमल, अमनी और पायल की मौत हो गई। जबकि परी और कोयल बच गईं।
तीन बेटियों के सांथ ट्रेन के आगे कूदी मां, चारों की मौत
Advertisements
Advertisements
An outstanding share! I’ve just forwarded this on to a co-worker who had been conducting a bit investigation on this. And he essentially purchased me lunch due to the fact I discovered it for him… lol. So allow me to reword this…. Thanks for that meal!! But yeah, thanx for shelling out time to take a look at this subject below on your own site.