तीन दल मे बंटे जंगली हाथियों का समूह

खितौली मे 35 का झुंड सक्रिय, जंगल न जाने की दी गई समझाईश
उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे हाथियों के दल का मूवमेंट कोर एरिया से लगे नदी, तालाब के पास है। हाथियों का यह दल लोग दिन मे एक क्षेत्र से दूसरे की तरफ कूच करते हैं। इनकी निगरानी के लिए वन विभाग द्वारा टीमें लगाई गई है। दूसरी ओर पार्क की तरफ सोमवार को हादसे मे मृत ललती बाई पति बिहारी केवट निवासी हरदी के परिजनों को जनहानि का मुआवजा चार लाख दिया गया है। साथ ही ग्राम रक्षा समितियो को भी सक्रिय कर दिया गया है। जन जागरूकता के माध्यम से ग्रामीणों को जंगल मे न जाने की हिदायत दी जा रही है। जंगल मे किसी भी मादक पदार्थ का सेवन कर न घुसे। मोटर बाइक हाथी को देखकर न रोके, न ही सेल्फी का प्रयास करें। पेड़ मे चढने का भी सहारा भी न लें। हाथी पेड़ की शाखा को तोड़ सकता है। खेत व बस्ती में हाथी आने पर पत्थर व डंडे न चलाए। हाथियों के रास्ता पार करते समय वहां जाने से परहेज करें। जंगल में जाते समय प्रकृति रंग की बजाए चमकदार हल्के रंग के पकड़े पहने, सुगंधित तेल व इत्र न लगाएं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *