ताला मे पब्लिक आऊटरीच कार्यक्रम का आयोजन
उमरिया। पुलिस सर्विस फ्लैग डे के तहत जिले के ताला स्थित वन विभाग विश्राम गृह परिसर मे पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से वाद-विवाद प्रतियोगिता के अलावा पुलिस, राजस्व तथा वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कानून के संबंध मे छात्र-छात्राओं को उपयोगी जानकारी दी गई इस अवसर पर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय पक्ष मे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला की नैनशी साहू ने प्रथम, आकांक्षा चतुर्वेदी ने द्वितीय तथा अर्चना जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषय के विपक्ष मे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला की आलिया फातिमा ने प्रथम, प्रिया सिंह ने द्वितीय एवं किरण प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर तथा विशेष अतिथि के रुप मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनीगेरी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह तथा राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
ताला मे पब्लिक आऊटरीच कार्यक्रम का आयोजन
Advertisements
Advertisements