बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंडका के समीप स्थित तालाब मे एक युवक का शव पाया गया है। मृतक की शिनाख्त नागेन्द्र सिंह उर्फ दादू 35 निवासी बिजौरी के रूप मे हुई है। जो बीते 4 दिनो से गायब था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के पीएम आदि की कार्यवाही कराई है। इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
बका चमकाते दो आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों मे विगत दिवस बका चमकते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की राजन उर्फ राजेन्द्र पिता रामचरण धुर्वे 34 निवासी सेरपुर थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट हाल मुकाम ग्राम सेमरिया द्वारा सेमरिया रोड़ पर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। इसी तरह हनुमान मंदिर के पास धवडा कालोनी उमरिया मे विनोद ङ्क्षसह पिता स्व.कपूर ङ्क्षसह 35 निवासी ग्राम बांधा रथेली द्वारा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। दोनों धटनाओं की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित दो युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
एक्सीडेंट मे घायल अधेड़ की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंदी मे एक्सीडेंट से घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम रामप्रसाद पिता पुतू काछी 50 निवासी ग्राम करौंदी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रामप्रसाद का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कॉलेज जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भागवती बाई पति सम्हन ङ्क्षसह गोंड़ 47 निवासी ग्राम कौडि़या के साथ रवि लाल पिता मोती लाल बैगा निवासी ग्राम कौडि़या ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।