जनसुनवाई मे कलेक्टर ने दिये निर्देश, फोन पर ली शिकायतों की जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिषा सिंह, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी द्वारा जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति मे जनसुनवाई की गई। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने जनसुनवाई के माध्यम से सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज प्रकरणों के आवेदकों कपिल कुमार महरा, अंकित रैदास तथा प्रदीप से उनकी समस्याओं के संबंध मे जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर ही निराकरण कराया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई मे आने वाले आवेदकों की समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से किया जाए। अनावश्यक रूप से आवेदकों को निराकरण की तिथियां नही दी जाए, अन्यथा आवेदक बार-बार शिकायतें लेकर जनसुनवाई मे आकर परेशान होते है। जनसुनवाई मे बालकरण विश्वकर्मा सेवा निवृत्त शिक्षक ने स्कूल मे अध्यापन कार्य का ज्ञान दान करनें की अनुकरणीय पहल संबंधी आवेदन किया। ग्राम ददरा से आए दिव्यांग राकेश राठौर ने स्वरोजगार से जोडऩे, शासकीय उमावि भरेवा माधव चतुर्वेदी ने प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक की गलत नियुक्ति करने, दुर्गेश मिश्रा पंचायत दमोय ने सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार करनें , मान सिंह ग्राम कटरिया ने फगनू सिंह द्वारा पेड़ काटनें, हीरा सिंह ग्राम बरबसपुर ने पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा फौती नामांतरण नही करनें, विनोद बैगा रायपुर ने बताया कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे सुरक्षा समिति मे कार्यरत था। कुछ समय बीमारी के कारण वह कार्य नही कर सका उसे पुन: सुरक्षा श्रमिक का कार्य दिया जाए। छोटीबाई ग्राम मझौलीखुर्द ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना से आर्थिक सहायता दिलाने, दिव्यांग मुन्ना प्रजापति ने वार्ड नंबर 6 उमरिया ने पात्रता पर्ची दिलानें, बेवा सुमंती बाई बैगा सेहराटोला ने पट्टे की जमीन मे अवैध कब्जा करने वालों से जमीन मुक्त करानें संबंधी आवेदन किया।
यहां भी हुई जनसुनवाई
जिला मुख्यालय तक जनसुनवाई मे आने वाले लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण, आने जाने मे होने वाले व्यय एवं समय की बचत हेतु उपखण्ड कार्यालय मानपुर एवं पाली मे भी जनसुनवाई प्रारंभ कराई हैं। कलेक्टर ने मानपुर उपखण्ड कार्यालय मे आए पांच आवेदकों की शिकायतों के संबंध मे तहसीलदार मानपुर विराट से निराकरण के संबंध मे ऑनलाईन समीक्षा की। शिकायतकर्ता महेश कोल द्वारा अन्य लोगों द्वारा खेत की फसल काट लेने की शिकायत दर्ज कराई गई। कलेक्टर ने प्रकरण के संबंध मे जानकारी ली जिसमें बताया गया कि कब्जा विवाद संबंधी समस्या है जिस पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के दल को भेजकर निराकरण के निर्देश तहसीलदार मानपुर को दिए गए।
तारीख देने की बजाय तत्काल करें समस्या का निराकरण
Advertisements
Advertisements