बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की एक इकाई खराबी के कारण बंद हो गई है। जानकारी के अनुसार 210 मेगावाट क्षमता की यह यूनिट बॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण ठप्प हुई है। जिसके बाद प्लांट के अधिकारी और कर्मचारी मामले की जांच में जुट गये हैं। वहीं इकाई को चालू करने की मशक्कत भी जारी है। संगाताविके मुख्य अभियंता वीके कैलसिया ने बताया की बॉयलर ट्यूब लीकेज के करण यह समस्या आई है। परियोजना के इंजीनियर और कर्मचारी प्लांट मे आई दिक्कत को ठीक करने मे जुटे हुए हैं, जल्दी ही इसे चालू कर दिया जायेगा।
अवैध कोयले से भरी ट्रेक्टर-टॉली जब्त
बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली
स्थानीय पुलिस ने गत दिवस एक ट्रेक्टर को चोरीशुदा कोयले सहित जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे एक ट्रेक्टर मे अवैध कोयला लदे होने की सूचना मिली थी। जिस पर उप निरीक्षक राधेश्याम मिश्रा द्वारा तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही की गई। इस मामले मे संजय उर्फ संजू सिंह पिता मोतीलाल ग्राम छटन टोला को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध धारा 379, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।