ताजपोशी के बाद भावुक हुए पंजाब के नये कप्तान, कर्मचारियों से कहा हड़ताल छोडेंं
चंडीगढ़। शपथ लेने के तुरंत बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ खड़ी है और केंद्र से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील करेगी। पंजाब भवन में सोमवार को मीडिया से पहली बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिहाड़ी मजदूरों और किसानों समेत समाज के गरीब तबके के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अमीरों का प्रतिनिधि नहीं हूं। मैं पंजाब के आम आदमी का प्रतिनिधि हूं।’ उन्होंने कहा कि मु्झे वही आकर मिले जो पंजाब की सेवा करना चाहता है, जो रेत माफिया का बिजनेस करते हैं या माफिया हैं, वह मेरे पास न आएं। चन्नी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार किसानों के पानी और बिजली के बिल तुरंत माफ करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। हम केंद्र से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में खेती पर आंच नहीं आने दी जाएगी और जरुरत पड़ी तो हम गला काटकर दे देंगे लेकिन किसानों के हितों पर आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि किसान डूबा तो देश की पूरी अर्थव्यवस्था डूब जाएगी। अपनी बात रखते हुए भावुक हुए चन्नी ने कहा कि वह एक गरीब परिवार से आते हैं, और कांग्रेस ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया है। मुख्यमंत्री के रूप में उनका नाम लेने के फैसले के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक क्रांतिकारी नेता हैं। उन्होंने आम लोगों के दिमाग को पढ़ा। नए मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कप्तान ने पंजाब के लोगों के लिए काफी अच्छा काम किया है। हम उनके काम को आगे बढ़ाएंगे। चन्नी ने कहा, नई सरकार का किसी के खिलाफ कोई प्रतिशोध नहीं है। हम कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित एजेंडे पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है, मुख्यमंत्री या कैबिनेट नहीं। सरकार पार्टी की विचारधारा के अनुसार काम करेगी। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत, मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी भी नए मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।
हड़ताली मुलाजिमों को काम पर लौटने की अपील
मुख्यमंत्री चन्नी ने राज्य के सरकारी मुलाजिमों के बारे में कहा कि यही मुलाजिम राज्य सरकार को चला रहे हैं और वे जल्द से जल्द उनकी लंबित मांगों का निराकरण करेंगे। उन्होंने इन दिनों हड़ताल कर रहे विभिन्न मुलाजिम संगठनों से अपील की है कि वह हड़ताल बंद करके काम पर लौट आएं। उनकी सरकार कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने समेत सभी तरह की मांगों का निपटारा करेगी।
जनता के लिए उपलब्ध रहें अफसर
चन्नी ने कहा कि वह हर हफ्ते दो दिन आम लोगों के मिलने के लिए सचिवालय में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सचिवालय के अफसरों को भी ताकीद की कि वह समस्याएं लेकर पहुंचने वाले लोगों से मिलें और उनकी समस्याओं का हल करें। उन्होंने यह भी कहा कि सचिवालयों में आम लोगों के प्रवेश के लिए एंट्री पास आदि बनाने के झंझट को देखते हुए खुद अफसर तय करें कि आम लोगों के लिए आना-जाना आसान हो सके। चन्नी ने सभी जिला उपायुक्तों को भी ताकीद की है कि वह आम लोगों से मिलने की व्यवस्था बनाएं और समय पर कार्यालयों में उपस्थित रहें।
मैंने कार में लगा रखा है बिस्तर
कामकाज में समय की पाबंदी की तरफ इशारा करते हुए चरणजीत चन्नी ने कहा कि उन्होंने अपनी कार में ही बिस्तर लगा रखा है। सुबह 4 बजे निकलकर 7 बजे तक अपने काम पर पहुंच जाता हूं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय की पाबंदी का ध्यान रखें और लापरवाही न बरतें।
मीडिया के सवालों से बचे चन्नी
पंजाब भवन में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान चन्नी ने करीब 40 मिनट तक अपनी बात रखी। हालांकि इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी भी मौजूद रहे लेकिन दोनों उपमुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले। चन्नी जब अपनी बात समाप्त कर चुके तो सवालों की बौछार के साथ तैयार पत्रकार इससे पहले कोई सवाल पूछते, चन्नी यह कहते हुए उठकर चले गए कि आज इतना ही काफी है। बाकी बातें फिर किसी दिन करेंगे। पत्रकारों के जोर दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वह अब मिलते रहेंगे।