”ताउते” तूफान के बीच अमरेली-राजकोट के पास भूकंप के झटके

अहमदाबाद । ”ताउते” तूफान के बीच गुजरात के अमरेली के पास भूकंप के झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि भूकंप में किसी जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है। वही राजकोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही। इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। इस भूकंप से जानमाल की और किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच तूफान ताउते को लेकर गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों को अलर्ट जारी किया गया है। इस तूफान से आज और कल गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इस आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं। वहीं मछुआरों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *