तहसील के पीछे गड़ा मिला पटवारी का शव

बांधवभूमि, उमरिया
थाना कोतवाली के तहत आने वाले ग्राम बरबसपुर मे पिछले कई दिनो से लापता पटवारी दौलत सिंह पिता धनपत सिंह 55 का शव तहसील कार्यालय के पीछे, नदी के पास जमीन मे गड़ा पाया गया है। बताया जाता है कि घटना स्थल के करीब जली हुई विद्युत तार भी मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि किसी शिकारी द्वारा जंगली जानवरों को फंसाने के लिये उक्त तार बिछाया गया होगा, जिसकी चपेट मे आकर पटवारी की मृत्यु हो गई। ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के बाद आरोपियों ने ही लाश को ठिकाने लगा दिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक दौलत सिंह पूर्व मे पटवारी के पद पर कार्यरत थे, परंतु स्वास्थ्य कारणों से काम छोड़कर घर पर रहने लगे थे। चार दिन पहले ही वे शौच के लिये निकले थे। काफी देर तक वापिस न आने पर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *