तहसील करकेली मे 484 आवेदनों का निराकरण

बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन आदि कार्य समय सीमा मे निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैँ। इसी क्रम मे तहसील करकेली मे चल रहे राजस्व सेवा अभियान के तहत 484 आवेदनों का निराकरण किया गया है। तहसीलदार करकेली आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के दौरान अक्टूबर माह मे 267 आवेदनों का निपटारा किया गया था जबकि नवंबर माह मे यह संख्या 484 हो गई है। इसमे फौती नामांतरण के 144, बटवारा के 16, सीमांकन के 20, नक्शा तरमीम के 105, जाति प्रमाण पत्र जांच प्रतिवेदन 131, सीएम हेल्पलाइन के 35, जनसुनवाई के 16, गरीबी रेखा आवेदन 11, अन्य विविध मद के 06 आवेदन शामिल हैं। उन्होने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल के मार्गदर्शन मे 2415 खसरा प्रविष्टि का परिमार्जन तथा नक्शा संशोधन पंजी मे 1036 बटा नंबरो का प्रमाणीकरण किया गया है। तहसीलदार करकेली ने बताया कि यह कार्य सतत रूप से जारी रहेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *