बांधवभूमि, उमरिया
तहसीलदार पाली रमेश परमार की अध्यक्षता मे तहसील पाली मे कोटवारों की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे उनकी यूनिफॉर्म और शासन द्वारा प्रदाय भाला, टार्च सामग्री को अवलोकन किया गया एवं आगामी चुनाव, न्यायालीन नोटिस की तामिली, वर्षा काल मे होने वाली प्राकृतिक दुर्घटना तथा अपने प्रभार के ग्राम में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में चर्चा की गई। कोटवारों की वर्दी का अवलोकन करने के दौरान सबसे अच्छे टर्न आउट के लिए 500 रूपये और अच्छी नोटिस तामिली के लिए 200 रूपये का पुरुस्कार कोटवार रामस्वरूप पनिका हल्का महरोई को दिए गए। चुनाव कार्य, पीएम किसान सर्वे, पीएम आवास सर्वे, गिरदावरी हल्का पटवारी को अच्छा सहयोग करने पर रजनी दहिया कोटवार पाली को 200 रूपये दिए गए । तहसीलदार पाली ने कोटवारों को अपना कार्य चुस्ती से समय पर करने के निर्देश दिए गए तथा गांव में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी तत्काल पटवारी के माध्यम से पहुंचने के निर्देश दिए गए।
तहसीलदार की अध्यक्षता मे कोटवारों की बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements