शहडोल ।जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के पास सरई की लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक UP 70 PT 7947 में 21 लठ्ठा लगभग कीमत 2 लाख 50 हजार की लकड़ी जप्त किया है, साथ ही 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें अफसर खान निवासी प्रतापगढ़, राकेश साहू निवासी दरौडी शामिल है। मामले में अभी 4 अन्य आरोपी फरार है, सफीक खान निवासी उत्तरप्रदेश, मुकेश साहू निवासी दरौडी, नरेंद्र कचेर निवासी खन्नौधि, गुड्डू उर्फ मुजीब निवासी उत्तरप्रदेश शामिल है। आरोपियों के खिलाफ बद्री की धारा 379, 414, 34 एवं वन अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को राजसात की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय सिंह एवं एएसआई संतोष मिश्रा एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
Advertisements
Advertisements