कलेक्टर ने दिये निर्देश, कहा-निर्देशों का पालन न करने वालों पर होगी कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे शासन द्वारा निर्धारित ड्रेस पहन कर ही कार्यालय मे उपस्थित हों। ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न विभागों मे पदस्थ कर्मचारी अमूमन बगैर ड्रेस के ही अपने कार्यालयों मे मौजूद रहते हैं, जिससे आम लोगों को असुविधा होती है। इसे संज्ञान मे लेते हुए कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा उक्त आदेश जारी किया है।
ऑनलाईन फीड करायें पत्रों का जवाब
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागवार समय सीमा के पत्रों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को पत्रों का निराकरण कर जवाब आनलाईन फ ीड करानें के निर्देश दिए। आपने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। इसके लिए जिन विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही है उन्हें चिन्हित कर सीईओ जिला पंचायत के समक्ष सूची प्रस्तुत की जाए। इसी तरह सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से जिले के नगरीय निकायों में वृद्ध जनों के लिए डे केयर सेंटर संचालन की संभावनाओं का परीक्षण करनें के निर्देश दिए। सचिव कृषि उपज मण्डी उमरिया को मण्डी में स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को संचालित करनें के निर्देश दिए। बैठक में अंर्तरविभागीय समस्याओं का निराकरण भी किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जी एस तेकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
हो समाधानपूर्वक निराकरण
सीएम हेल्पलाइन मे लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा है कि सभी विभाग प्रमुख लंबित शिकायतों का समाधानपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि कुछ विभागों के पास निराकरण हेतु बहुत कम शिकायतें शेष है ऐसेे सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन की मानीटरिंग कर आगामी समय सीमा की बैठक के पूर्व शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें।