श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के भदरवाह की ओर जाने वाली सड़क पर सोमवार सुबह २ अलग-अलग सड़क हादसों में ७ लोगों की मौत हो गई। इन सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में २ महिलाएं भी शामिल हैं। दो घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डोडा ले जाया गया है, वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ङ्क्षसह ने कहा, अभी हाल ही में डीसी किश्तवाड़ देवांश यादव से चटरू में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में बात की, जिसमें ७ लोग हताहत हुए हैं। घायलों को आवश्यकता अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ व जीएमसी डोडा में रेफर किया गया है। उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
डोडा जिले मे सड़क हादसों मे 7 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements