डॉक्टर ने दी लालू यादव की किडनी फ़ैल होने की चेतावनी

डॉक्टर ने दी लालू यादव की किडनी फ़ैल होने की चेतावनी
रांची । चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद नेता लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद बहुत चिंतित और परेशान है, उनकी किडनी 25% फंक्शन कर रही है, ऐसे में कभी भी उनकी किडनी काम करना बंद कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमने लिखित में इस बारे में रिम्स के उच्च पदाधिकारी और सरकार को सूचना दे दी है। डॉक्टर के मुताबिक, लालू यादव का ब्लड शुगर भी बढ़ा है। इसलिए उन्हें अच्छे इलाज की जरूरत है।
उमेश यादव ने कहा कि अगर जरुरत पड़ती है तो लालू यादव के इलाज के लिए बाहर से भी डॉक्टर बुलाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, रिम्स में एडमिट होते वक्त लालू की किडनी 53 प्रतिशत काम कर रही थी, लेकिन अब मात्र 25 प्रतिशत किडनी काम कर रही है, बीते दो सालों में किडनी के काम करने की दरों में काफी गिरावट आई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने रिम्स में लालू प्रसाद से शनिवार को मुलाकात की। इसके बाद बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष की तबीयत में गिरावट की खबरों को सुनकर वे उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में 18 से 20 सीटों पर काफी कम वोटों के अंतर से महागठबंधन के प्रत्याशियों की हार हुई, इस दौरान पुनर्मतगणना का भी आग्रह किया गया, जिसे स्वीकार नहीं किया गया, चार घंटे तक कई क्षेत्रों में मतगणना रोकर एनडीए उम्मीदवारों की जीत की घोषणा कर दी गई। वहीं लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद आरजेडी विधायकों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे अपने नेता का आशीर्वाद लेने पहुंचे, उनकी तबीयत के बारे में भी जानकारी ली और मार्गदर्शन लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *