डॉक्टर ने की डॉक्टर की पिटाई

थम नही रहा मेडिकल कॉलेज मे विवादों का सिलसिला
शहडोल/सोनू खान। संभागीय मुख्यालय का शासकीय मेडिकल कॉलेज किसी न किसी बात को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले दिनों कई  कई तरह के आरोपों से घिरे इस मेडिकल कॉलेज में अब नया मामला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के बीच मारपीट का सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के अंदर ही ड्यूटी के दौरान दूसरे डॉक्टर की पिटाई कर दी। बुद्धिजीवी माने जाने वाले इस डॉक्टर द्वारा जब दूसरे डॉक्टर की पिटाई की जा रही थी तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया डॉक्टरों के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। जिन दो डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटना हुई है उसमें एक का नाम डॉक्टर राम और दूसरे का नाम डॉक्टर पवन वानखेड़े बताया जा रहा है। डॉक्टरों के बीच किस बात को लेकर मारपीट हुई यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन कई तरह की बातें हवा में चल रही हैं।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शासकीय मेडिकल कालेज शहडोल में डॉ पवन वानखेड़े कल ड्यूटी पर थे और वह कुर्सी पर बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि तभी अचानक डॉ. राम वहां आ पहुंचे कुछ देर तक तो दोनों डाक्टरों में कुछ बातचीत होती रही लेकिन इसके बाद अचानक डॉ राम ने डॉ पवन के साथ मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब तक डॉक्टर पवन संभल पाते तब तक डॉक्टर राम ने कई तमाचा डॉक्टर पवन को जड़ दिया। दोनों डॉक्टरों के बीच फिल्मी स्टाइल में जस मारपीट हो रही थी उसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वही इस मामले में मेडिकल कालेज के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन डॉक्टरों का पुराना विवाद चल रहा था, पूर्व में भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कालेज में मेडिकल टीचर एशोसिएशन का चुनाव होना है  जिसको लेकर विवाद कि स्थिति निर्मित होती रही है। अब देखने वाली बात यह है कि दोनों डॉक्टरों के बीच मारपीट का यह मामला आगे कौन सा रूप धारण करता है। लेकिन एक बात बिल्कुल साफ तौर पर नजर आ रही है कि ऊपर से चकाचौंध सीखने वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज में अंदर सब कुछ ठीक नहीं है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *