डॉक्टर को कार चालक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक

मेडिकल कालेज रोड हाइवे में हुआ हादसा
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की देर रात हुई  सड़क दुर्घटना में एक  दंत रोग चिकित्सक गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज  लाया गया ,जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग नए हाईवे पर यह सड़क दुर्घटना गुरुवार की देर रात हुई है । जिसमें दन्त रोग चिकित्सक डा अंकित तिवारी उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ।  वह अपनी स्कूटी से उक्त मार्ग से गुजर रहे थे इससे दौरान कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें डॉ अंकित गंभीर घायल हो गए।  राहगीरों ने घटना के बाद  सड़क में घायल पड़े चिकित्सक को  किसी तरीके से मेडिकल कॉलेज भिजवाया।  बाद में परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गयी। विदित हो कि  डॉक्टर अंकित तिवारी जिला अस्पताल में कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । दुर्घटना में उनके घायल होने की जानकारी लगने के बाद जिला चिकित्सालय के भी कई चिकित्सक उनका हाल जानने मेडिकल कालेज गए।  डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर अंकित ने कोरोना काल मे निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी थी।  वह काफी एक शांत स्वभाव व मृदुभाषी  डॉक्टर हैं।गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है परिजनों के मुताबिक डॉ अंकित की हालत बिल्कुल नाजुक बनी हुई है इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी घंटो गुजर जाते हैं लेकिन सोहागपुर पुलिस मामले से अनजान बनी हुई है पुलिस का कहना है कि वाहन किसका है चला कौन रहा था कुछ भी जानकारी पुलिस को अब तक नहीं है पुलिस फरियादी का इंतजार कर रही है फरियादी आने के बाद पुलिस मामले पर विवेचना शुरू कर कार चालक की पता तलाश करेगी।
आए दिन हो रहे हाईवे पर सड़क दुर्घटनाए
हाईवे के निर्माण होते ही सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है लगातार नए हाईवे में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोगों की इस पर जान भी जा चुकी है । हाईवे में कोई  कोई साइन  बोर्ड  नही लगाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज जाने वाला यह मुख्य मार्ग कहलाता है । जहां दिन रात लोगों का आना-जाना बना रहता है।
वसूली नहीं होने पर बाबू को हटाया, फिर दे दिया प्रभार
शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के नकल शाखा का प्रभार पुन: उन्हीं लिपिक को दे दिया गया, जिन पर दो वर्षों से नकल में प्राप्त शासकीय धन को चालान के रूप में जमा नहीं किए जाने के आरोप हैं। शिकायत में लिपिक को हटाकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत के अनुसार नकल शाखा में पदस्थ रहे रामगरीब सारीवान सहायक ग्रेड 3 ने दो वर्षों से नकल में मिली राशि को न तो जमा कराया और न ही संधारित कर पंजी व कैश बुक तैयार किया। इस संबंध में शोकाज जारी करते हुए चालान के जरिए राशि बैंक में जमा कराने का आदेश जारी हुआ। उन्होंने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही राशि जमा कराई। जिस पर कलेक्टर द्वारा 1 सितंबर को आदेश जारी कर तीन वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के साथ शासकीय धन की वसूली किए जाने का आदेश दिया गया। शिकायत के अनुसार वसूली की कार्रवाई तो दूर की बात, 7 सितंबर को आदेश जारी कर सारीवान को पुन: नकल शाखा में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया गया। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडेय का कहना है कि नकल शाखा में कर्मचारी की कमी के चलते व्यवस्थागत कारणों से पदस्थ किया गया है। आदेश के अनुसार लिपिक से राशि की वसूली वेतन से भी की जा सकती है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *