डैम मे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डैम मे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सोमवार की दोपहर से लापता ऑटो चालक का शव उसके घर के समीप एक डैम मंगलवार सुबह में मिला है। गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपरी गांव का रहने वाला २५ वर्षीय युवक जुबैर उर्फ मंटू पिता मोहम्मद दीन ऑटो चलाने का काम करता था। सोमवार की दोपहर से घर से लापता ऑटो चालक का शव उसके घर के पास मंगलवार सुबह डैम में मिला है। परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक जुबैर उर्फ मंटू गोहपारू थाना क्षेत्र के सिलपरी गांव का रहने वाला था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे से युवक घर से लापता था, परिजनों ने थाने में सोमवार की शाम ही रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की थी। परिजनों के अनुसार युवक गांव से शहडोल ऑटो लेकर सोमवार को निकला था। पिता से मुलाकात शहडोल के समीप एक गांव के पास हुई थी, जिसके बाद से युवक लापता था। परिजन उसे लगातार फोन पर संपर्क कर रहे थे, लेकिन फोन बंद जा रहा था। पुलिस और परिजन पूरी रात युवक को तलाशते रहे लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी के अनुसार दूसरे दिन मंगलवार की सुबह गांव के एक डैम में युवक का शव मिला, जिसे पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

शिक्षक ने 10वीं की छात्रा से किया छेड़छाड़, मामला दर्ज
पुलिस हिरासत मे शिक्षक, व्हाट्सएप नम्बर मांगकर रिलेशन बनाने का बनाता था दबाब
बांधवभूमि, शहडोल। हमारे जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है और गुरु को हमारी संस्कृति में भगवान से ऊपर का दर्जा दिया जाता है। लेकिन इस युग में इस पावन पवित्र रिश्ते को कई गुरूओं बदनाम करके रखा है ऐसा ही एक मामला शहड़ोल जिले के जयसिहनगर से सामने आया है। जंहा सीएम राइस के एक शिक्षक ने छात्रा से न केवल छेड़छाड़ की बल्कि लंबे समय से छात्रा से वाहस्ट्सप नम्बर मांग कर रिलेशन बनाने का दबाब बनाता रहा। शिक्षक के इस अत्याचार से तंग आकर छात्रा ने मामले की जनाकारी परिजनों के देते हुए मामले की शिकायत थाने में कई, जिस पर जयसिहनगर पुलिस ने डर्टी शिक्षक कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जिले के जयसिंहनगर सीएम राइस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा १० वी की छात्रा जो कि दो विषय अंग्रेजी एवं गणित में सप्लीमेंट्री आ जाने के कारण आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने मडल स्कूल गई थी, जंहा सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामलाल पाण्डेय परीक्षा देने के बाद छात्रा से मिलकर उसे २ बजे अकेले मेरे आफिस बुलाया, डरी सहमी छात्रा ने घर जाकर अपनी माँ को पूरी आप बीती बताई। साथ पूर्व में भी उक्त शिक्षक द्वारा की गई गंदी हरकते व छात्रा से वाहस्ट्सप नम्बर मांग कर रिलेशन बनाने का दबाब बनाता की भी बात बताई, जिस पर छात्रा की माँ ने छात्रा को अपने साथ ले जाकर मामले की शिकायत जयसिंहनगर थाने में दर्ज कराई, छात्रा की शिकायत पर जयसिहंनगर पुलिस ने शिक्षक रामलाल पाण्डेय के खिलाफ धारा ३५४(क)(१)(i)५०९ एवं ११/१२ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *