डीसीए शहडोल ने जीता पैराडाईज गोल्ड कप

डीसीए शहडोल ने जीता पैराडाईज गोल्ड कप
फाईनल मे वीटीसीए नागपुर को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
उमरिया। डीसीए शहडोल ने पैराडाइज कप जीत लिया है। जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम मे चल रहे टूर्नामेंट के फाईनल मे कल उसने वीटीसीए नागपुर को 7 विकेट से रौंद कर चमचमाता गोल्ड कप अपने नाम कर लिया। 24वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले मे वीटीसीए नागपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पर उनका यह निर्णय ज्यादा सही साबित नहीं हुआ। शहडोल के गेंदबाज सूरज के आगे नागपुर के बल्लेबाज पस्त नजर आये। सूरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर मे 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया और नागपुर की टीम नर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट खो कर मात्र 113 रन ही बना सकी। जवाब मे डीसीए शहडोल ने 18 ओवर मे 3 विकेट खो कर यह लक्ष्य हांसिल कर लिया। डीसीए शहडोल की ओर से राजा ठाकुर ने 52 गेंद पर नाबाद 75 रन बनाये। मैच के मैन ऑफ द मैच सूरज रहे । जबकि मैन ऑफ द सीरीज शैलेष बाडेकर रहे जिनको नगद 5100 और ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक शिवनारायण सिंह तथा अन्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 51000 तथा उपविजेता टीम को 25000 व ट्राफी प्रदान की गई।
ये रहे मौजूद
प्रतियोगिता का समापन बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे हुआ। अध्यक्षता कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे विभाग प्रचारक राकेश, कार्यवाहक प्रचारक रविन्द्र पटेल, दिलीप पाण्डे जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष सुनील खरे, टूर्नामेन्ट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव मानसिंह, सह सचिव नीरज चंदानी, आशुतोष अग्रवाल, दिनेश त्रिपाठी, शंभूलाल खटटर बड़ी संख्या मे एवं खेलप्रेमी गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *