डिप्टी कमिश्नर संभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त

उमरिया। कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 मे समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन की अवधि 25 मई 2021 तक निर्धारित की गई है। संभाग अंतर्गत तीनों जिलों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन संबंधी समस्त कार्यवाहियों की मॉनीटरिंग हेतु बीके पाण्डेय, डिप्टी कमिश्नर राजस्व, शहडोल संभाग को संभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कमिश्नर शहडोल संभाग के अंतर्गत तीनों जिलों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन संबंधी सभी आवश्यक कार्यवाहियाँ निर्विघ्न तथा बेहतर तरीके से समय पर सुनिश्चित कराये जाने एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एवं संभागीय जानकारी संकलित कर राज्य शासन को उपलब्ध करायेंगे तथा पोर्टल पर जानकारी अपलोड कराना भी सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “डिप्टी कमिश्नर संभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *