डिजिटल सदस्यता मे जुटें कांग्रेसजन
मप्र संगठन चुनाव प्रभारी तरूण त्यागी ने शहडोल मे ली संभागीय बैठक
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव के सहप्रभारी तरूण त्यागी ने गत दिवस पार्टी के जिला कार्यालय शहडोल मे संभागीय पदाधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीआरओ श्री त्यागी ने कहा कि केन्द्रीय संगठन ने इस बार डिजिटल सदस्यता की शुरूआत की है। जो मेन्युवल सदस्यता के सांथ-सांथ चलेगी। इसके लिये बेहद संवेदनशील ऐप लांच किया गया है, जो चुनाव आयोग के पोर्टल से जुड़ा हुआ है। इसमे किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा अथवा गलती होने की संभावना नहीं है। उन्होने बताया कि आगामी दिनो मे होने वाले चुनाव 31 मार्च तक संपन्न सदस्यता के आधार पर ही करवाये जायेंगे। अत: सभी पदाधिकारी इसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए निर्धारित तिथि से पूर्व सदस्यता पूर्ण कर अपने-अपने जिलों मे बहियां शुल्क सहित जमा करवायें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस शहडोल के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष अनूपपुर फुंदेलाल मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, जिला कांग्रेस उमरिया के अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, उमरिया से त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, जिला महामंत्री सुभाषनारायण सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युकां जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), वासुदेव उंटिया, राजीव प्रताप सिंह, पूर्व प्रत्याशी उमा सिंह धुर्वे, महिला जिलाध्यक्ष शहडोल श्रीमती सिम्पी अग्रवाल, महिला जिलाध्यक्ष अनूपपुर यशोदा पटले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नर्मदा सिंह सहित तीनों जिलों के ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठ मोर्चा प्रकोष्ठों एवं अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुंवर साहब को किया नमन
जिला कांग्रेस कार्यालय शहडोल मे आयोजित संभागीय बैठक के दौरान विंध्य के दिग्गज नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कुंवर अर्जुन सिंह जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई।