ठेका कटनी का, खनन उमरिया मे
रेत उत्खनन मे फर्जीवाड़ा, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिये जांच के आदेश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व क्षेत्र के अंदर से रेत का अवैधानिक उत्खनन व परिवहन करने के मामले मे जांच के आदेश दिये हैं। बताया गया है कि विगत कई दिनो से विस्टा कम्पनी द्वारा पार्क के पनपथा रेंज अंतर्गत पिपही और भदार नदी मे बड़ी-बड़ी मशीने उतार कर रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। खास बात यह है कि इस कम्पनी को कटनी जिले मे रेत उत्खनन ठेका मिला है, जबकि यह उमरिया जिले मे, वह भी प्रतिबंधित राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन मे अलानियां घुस पर रेत खोद रही थी। यह बात संज्ञान मे आते ही कलेक्टर द्वारा खनन पर रोक लगाते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।
बाघ बदल रहे अपना रास्ता
कम्पनी द्वारा राष्ट्रीय उद्यान मे अवैध खनन करने से वन और पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है वहीं इससे वन्य जीवों की स्वछंदता भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। इनलीगल माईनिंग के कारण पार्क के आकर्षण का केन्द्र बाघों को भी अपना रास्ता बदलना पड़ रहा है। इस दौरान कई बाघ बांधवगढ़ को छोड़ कर शहडोल जिले का रूख कर रहे हैं। जबकि कई ब्यौहारी परिक्षेत्र के जंगलों को अपना स्थाई निवास भी बना चुके हैं।
चढ़ रहे शिकारियों के हत्थे
खनन से उपज रही अशांति के कारण बाघ बांधवगढ़ नेशनल पार्क से बाहर जा रहे हैं, जिससे जहां उनकी सुरक्षा खतरे मे पड़ रही है, वहीं इससे पर्यटन को भारी क्षति हो सकती है। पार्क की सीमा से निकलते ही बाघ घात लगाये शिकारियों के हत्थे चढ़ जाते हैं। ज्ञांतव्य हो कि कुछ दिन पहले ही ब्यौहारी रेंज मे कुछ शिकारियों द्वारा एक बाघ का शिकार कर उसके शव को जमीन मे गाड़ दिया गया था। जबकि एक महिला और मासूम को एक अन्य बाघ के हमले का शिकार हो कर अपनी जान गवांनी पड़ी थी। जानकारों का मानना है कि ऐसी घटनाओं मे वृद्धि का कारण निश्चित तौर पर इलाके मे चल रही गैरकानूनी गतिविधियां ही हैं।
बदल दी नदी की धार
इतना ही नहीं इलाके मे किये गये बेतहाशा रेत खनन के कारण कुछ ही दिनो मे दोनो नदियों मे बड़ी-बड़ी खाईयों बन गई हैं। साथा ही पानी की धार भी कई मीटर सरक चुकी दी है। बताया गया है कि ठेकेदार ने मशीनो से बीच नदी से कई किलोमीटर लंबी सड़क बना डाली है। इसी के जरिये उमरिया जिले से रेत भर कर ट्रक कटनी जिले के बरही से आगे जंगल होकर निकल जाते है।
कराई जा रही जांच
किसी कम्पनी द्वारा कटनी का ठेका लेकर उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र मे रेत का उत्खनन व परिवहन करने संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।
संजीव श्रीवास्तव
कलेक्टर, उमरिया