उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने जमाकर्ताओं से ठगी कर फरार होने वाले 5 आरोपियों पर 1-1 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। इन आरोपियों मे बालकृष्ण कुशवाहा, बनवारीलाल कुशवाहा तथा बनवारीलाल लोधी तीनो निवासी गगन विहार दिल्ली, शिवराम कुशवाहा निवासी ग्वालियर एवं बृजेन्द्र पाल सिंह निवासी उन्मादी नगर राजाखेडा राजस्थान शामिल हैं। जानकारी के अनुसार प्रीति बाई पति विष्णु बारी 35 वर्ष निवासी चांदपुर वगैरह द्वारा चंदिया थाने मे 30 जुलाई 2019 को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि गरिमा हाउस के संचालकों द्वारा दो गुना व चार गुना लाभ देने की लालच देकर उनसे पैसा जमा कराया गया था जो कि अब वापस नही किया जा रहा है। फरियादियों की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। बताया गया है कि पाचों आरोपी कायमी दिनांक से फ रार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है किन्तु अभी तक उनका कहीं पता नहीं चल सका है। एसपी श्री शाहवाल ने बताया है कि फ रार आरोपियों के संबंध मे ऐसी सूचना देने पर जिससे उनकी गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे प्रत्येक आरोपी के मान से एक-एक हजार रूपये बतौर ईनाम मे दिये जायेंगे। इस मामले मे अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा।
ठगी के 5 आरोपियो पर इनाम की घोषणा
Advertisements
Advertisements