ठंड से राहत दिलाने पुलिस ने गरीबों को बांटे कंबल
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। ठंड और सदी मे गरीब असहाय नागरिकों को राहत दिलाने पुलिस विभाग द्वारा गत दिवस तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हारी कंबल वितरित किये गये। इससे कई लोगों को राहत मिली है। गौरतलब है कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार इस तरह के अभियान चला कर पीडि़त मानवता की सेवा की जाती रही है। इससे पहले कोरोना संक्रमण काल मे पुलिस ने लोगों की काफी मदद की थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के विशेष निर्देश पर चलाई जा रही इस मुहिम के तहत एसपी के स्टेनो देवा माने, इंदवार व अमरपुर थाना प्रभारी सुदेश सिंह मरावी एवं उनकी टीम ने अब तक ग्राम चिल्हारी, बकेली उमरिया, अमरपुर, सलैया, मुडगुडी, असोड़ आदि गांवों मे असहाय लोगों की मदद की है।