ट्विटर ने यूएस डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट कानून के उल्लंघन पर रवि शंकर प्रसाद का खाता बंद किया

नई दिल्ली। ट्विटर ने शुक्रवार को यूएस डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट कानून के कथित उल्लंघन पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के खाते को एक घंटे के लिए बंद कर दिया। मंत्री ने इसे मनमाना और आईटी नियमों का घोर उल्लंघन बताया। प्रसाद ने दूसरे सोशल मीडिया मंच कू पर लिखा कि ट्विटर का कदम आईटी नियमों का घोर उल्लंघन है ट्विटर मुझे मेरे खाते पर पहुंच से रोकने से पहले नोटिस देने में विफल रहा। प्रसाद के अनुसार “यह साफ है कि ट्विटर की मनमानी, असहनशीलता को लेकर मैंने जो टिप्पणियां की और खासकर टीवी चैनलों को दिये साक्षात्कार के हिस्से जो साझा किये गये उसके जबर्दस्त प्रभाव से स्पष्ट तौर पर यह झल्लाहट सामने आई है।” मंत्री ने कहा, “दोस्तों! आज कुछ बहुत ही अनूठा हुआ। ट्विटर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम के कथित उल्लंघन के आधार पर लगभग एक घंटे तक मेरे खाते तक पहुंच को रोका और बाद में उन्होंने मुझे खाते के उपयोग की अनुमति दी आईटी मंत्री के ट्विटर खाते को ऐसे समय बाधित किया गया है ट्विटर का नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है। सरकार ने जानबूझकर अवज्ञा करने और देश के नए आईटी नियमों का पालन करने में विफल रहने को लेकर ट्विटर को फटकार लगाई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *