ट्रैलर और आइशर के बीच भीषण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत, 17 घायल
वडोदरा | वडोदरा के वाघोडिया चौराहे के निकट बुधवार की तड़के ट्रैलर और आइशर के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई| जबकि 17 लोग घायल हो गए| यह हादसा उस समय हुआ जब सूरत से लोग पावागढ़ में दर्शन के लिए जा रहे थे| जानकारी के मुताबिक सूरत के वराछा क्षेत्र में रहनेवाला आहिर परिवार के 20 से 25 लोग आइशर ट्रक में सवार होकर हालोल स्थित पावागढ़ में महाकाली माता के दर्शन के लिए रवाना हुए थे| पावागढ़ में दर्शन करने के पश्चात आहिर परिवार वडताल और वहां से अपने गांव जाने वाले थे| लेकिन पावागढ़ पहुंचने से पहले आहिर परिवार हादसे का शिकार हो गया था| वडोदरा के वाघोडिया चौराहे के निकट ट्रैलर और आइशर के बीच भिड़ंत हो गई| टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि 11 लोगों की मौत हो गई| जबकि 17 लोग घायल हो गए| वडोदरा के डीसीपी जोन 3 कर्णराज के मुताबिक आइशर ट्रक के ड्राइवर को झपकी लग गई और वह स्टेयरिंग से नियंत्रण गंवा दिया| जिसकी वजह से आइशर, ट्रैलर में घुस गया| हादसा इतना गंभीर था कि आइशर के परखच्चे उड़ गए| आइशर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की हालत गंभीर है और मृतांक बढ़ने की आशंका है| अन्य कई घायलों की हालत भी गंभीर है| जिसमें 7-8 साल का बच्चा और 12-13 साल की किशोरी है| डीसीपी के मुताबिक हादसे के बाद वडोदरा और सूरत के आहिर समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे मृतकों और घायलों की पहचान करने में मदद मिली| फिलहाल ट्रैलर के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है| घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
ट्रैलर और आइशर के बीच भीषण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत, 17 घायल
Advertisements
Advertisements