ट्रेन से मोबाईल लेकर भाग रहे चोर को पकड़ने की कोशिश मे यात्री की मौत

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। एक शख्स को दूसरे शख्स की मदद करना इतना भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई। ऐसा वाक्या शहड़ोल रेल्वे स्टेशन में देखने को मिला जहां ट्रेन में यात्रा के दौरान एक शख्स ने दूसरे शख्स से मोबाइल फोन पर अर्जेंट बात करने के लिए मोबाइल मांगा और चलती ट्रेन से कूदकर मोबाइल लेकेर भाग रहा था ,जिसे पकड़ने के लिए मोबइल मालिक भी ट्रेन से कूद पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम मनोज नेमा निवासी सागर बताया गया है। हालांकि जीआरपी पुलिस ने मोबाइल लेकर भाग रहे मोबाइल चोर को पकड़ कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है। मनोज नेमा अपने रिश्तेदार को छत्तीसगढ़ के भिलाई छोड़कर वपास दुर्ग अजमेर ट्रेन से वपास लौट रहे थे, शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर ३ बुढार थाना क्षेत्र के खैरी गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह जो कि रोजगार की तलाश में रायपुर से वपास शहड़ोल लौट रहा था,पहले यात्री मनोज नेमा से दोस्ती की फिर उससे मोबाइल पर फोन करने की मदद मांगी मनोज ने जैसे ही राजेन्द्र सिंह को मोबाइल दिया तो वह मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से मोबाइल लेकर कूद कर भागने लगा। उन्होंने मोबाइल ले जा रहे युवक को पीछे से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन से उतरते समय ही ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मोबाइल लेकर भाग रहे मोबाइल चोर को जीआरपी पुलिस ने पकड़ कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपीपुलिस ने राजेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वही सागर रहने वाले मनोज नेमा सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर सागर के आचार्य और मीडिया प्रभारी थे, जिनकी शव का पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *