बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सामान्य वन मंडल के घुनघुटी परिक्षेत्र से गुजरने वाली रेल लाईन पर ट्रेन से टकरा कर चीतल की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद वन अमला मौके पर पंहुचा और हालात का जायजा लिया। मृत चीतल के शव का पीएम कराने के उपरांत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि घुनघुटी परिक्षेत्र मे नेशनल हाईवे और रेल लाईन पर आये दिन हादसे हो रहे हैं। हाल ही घटित दुर्घटनाओं मे कई बाघ, तेंदुए और चीतलों को जान से हांथ धोना पड़ा है। इन घटनाओं के बावजूद न तो वन विभाग और ना ही रेलवे द्वारा हादसों को रोकने हेतु कोई रणनीति बनाई जा रही है।
ट्रेन से टकरा कर चीतल की मौत
Advertisements
Advertisements
I have to thank you for the efforts you have put in penning this website. Im hoping to see the same high-grade content by you in the future as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my own website now 😉