ट्रेन से टकरा कर चीतल की मौत

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सामान्य वन मंडल के घुनघुटी परिक्षेत्र से गुजरने वाली रेल लाईन पर ट्रेन से टकरा कर चीतल की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद वन अमला मौके पर पंहुचा और हालात का जायजा लिया। मृत चीतल के शव का पीएम कराने के उपरांत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि घुनघुटी परिक्षेत्र मे नेशनल हाईवे और रेल लाईन पर आये दिन हादसे हो रहे हैं। हाल ही घटित दुर्घटनाओं मे कई बाघ, तेंदुए और चीतलों को जान से हांथ धोना पड़ा है। इन घटनाओं के बावजूद न तो वन विभाग और ना ही रेलवे द्वारा हादसों को रोकने हेतु कोई रणनीति बनाई जा रही है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “ट्रेन से टकरा कर चीतल की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *