ट्रेन से कटकर अज्ञात लड़की की मौत
उमरिया। बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत मुदरिया बिरसिंहपुर पाली अप लाईन मे होम सिग्नल के नजदीक ट्रैक के बीच मे एक अज्ञात लड़की की लाश पाई गई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की की मौत ट्रेन से कट जाने की वजह से हुई है। इस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से देखा जा रहा है। हालांकि अभी लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है। लड़की की पहचान के लिए उसके पास पाई गई वस्तुओं को सुरक्षित रखा गया है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़ार तिराहा के पास अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामदीन पिता अयोध्या प्रसाद यादव 32 साल निवासी कोड़ार जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 18 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।