शहडोल/ सोनू खान। अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन से अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो से उतरकर जैसे ही वह स्टेशन की ओर अपने कदम बढ़ा रहा था, इसी दौरान उसके कदम रुक गए और वह लड़खडाकर नीचे गिर गया। हाथ में रखा बैग पास ही पड़ा रहा और चंद ही मिनटों में उसके प्राण पखेरू उड़ गए। जिस ऑटो चालक ने उसे वहां छोड़ा था, वह तथा अन्य ऑटो चालक इस घटना को देखकर अवाक रह गए, थोड़ी देर तक जब वह हिला नहीं और उन्हें यह समझ में आया कि कहीं इसकी मौत तो नहीं हो गई तो कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलने के कुछ ही देर में कोतवाली प्रभारी राजेंद्र चंद्र मिश्रा रेलवे स्टेशन के समीप घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सड़क पर पड़े युवक को देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, उसके पेंट के जेब में तलाशी लेने पर पुलिस को जो दस्तावेज मिले उससे उसकी पहचान कमल सिंह मरावी के रूप में हुई है। जांच के दौरान यह भी बात सामने आई कि, वह होटल कर्मभूमि में रुका था और अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन से संभवत जबलपुर या आसपास स्थित अपने घर में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि कमल सिंह मरावी भारतीय जीवन बीमा निगम में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था और जब भारतीय जीवन बीमा निगम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो यह बात भी सामने आई कि कुछ दिनों पहले उसे कोविड-19 के संक्रमण ने घेर लिया था। कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के बाद ही शायद खुद को क्वारनटीन के रूप में कर्मभूमि होटल के एक कमरे में रह रहा था।
Advertisements
Advertisements