ट्रेन की ठोकर से भालू की मौत
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी वन परिक्षेत्र की अमिलिहा बीट मे गत दिवस रेल की चपेट मे आ कर एक वयस्क भालू की मौत गई। मृत नर भालू की आयु लगभग 8 वर्ष की बताई गई है, जिसका शव वन अमले को डाउन रेल ट्रैक के पास पड़ा मिला था। घटना की सूचना मिलते ही घुनघुटी वन परिक्षेत्राधिकारी हरीश तिवारी अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सांथ तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पीएम तथा अन्य कार्यवाही के उपरांत भालू के शव को जला कर नष्ट कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र मे भालुओं की संख्या अब नगण्य रह गई है। ऐसे मे इस दुर्लभ वन्य जीव की मौत को बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
ट्रेन की ठोकर से भालू की मौत
Advertisements
Advertisements