सर्प दंश से महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीजापुरी मे सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम अनिता पति सुरेन्द्र सिंह 36 निवासी बीजापुरी बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अनिता रात मे अपने घर पर सो रही थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौपी दी। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
ट्रेन की ठोकर से अज्ञात युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कल बंधवावारा, घुनघुटी रेल ट्रैक के बीच अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युक्त युवक लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक बिलासपुर-इंदौर ट्रेन की चपेट मे आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी बिलासपुर-इंदौर ट्रेन के ड्राइवर ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
घर मे घुस कर युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम लोढ़ा मे घर मे घुस कर एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल पिता रामकिशोर कुशवाहा 22 वर्ष निवासी लोढा अपने घर मे था इसी दौरान दुर्गेश लोनी, कालू लोनी दोनो निवासी लोढ़ा वहां आ गये और कपिल के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।